पश्चिम बंगाल में एक और पुल गिरा, सितंबर महीने में तीसरा हादसा
पश्चिम बंगाल में एक और पुल गिरा, सितंबर महीने में तीसरा हादसा

24 सितम्बर 2018 ।।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल सोमवार को गिर गया । इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।
जिला मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने बताया, ‘‘एक टीम स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर गई है. मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है.’’। राव ने कहा कि लोगों को पुल के पास जाने से रोकने के लिए घेराबंदी की गई है. इंजीनियर पुल गिरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं ।
सितंबर महीने में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है. दक्षिणी कोलकाता का माजेरहाट पुल चार सितंबर को गिर गया था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए ।
उत्तरी बंगाल में सिलीगुड़ी के निकट सात सितंबर को एक पुराना पुल गिरने से एक ट्रक चालक घायल हो गया ।
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में निर्माणाधीन सहित सभी पुलों और फ्लाईओवरों की स्थिति की समीक्षा करेंगी ।
ममता फिलहाल राज्य में निवेश लाने के लिए जर्मनी और इटली की 12 दिन की यात्रा पर हैं. काकद्वीप पुल गिरने के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने ज्यादा विस्तृत रूप से चर्चा किए बिना सिर्फ इतना कहा कि इस पर आवागमन नहीं हो रहा था ।
पश्चिम बंगाल में एक और पुल गिरा, सितंबर महीने में तीसरा हादसा
![पश्चिम बंगाल में एक और पुल गिरा, सितंबर महीने में तीसरा हादसा]() Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
        on 
        
September 24, 2018
 
        Rating: 5
 
        Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
        on 
        
September 24, 2018
 
        Rating: 5

 
 
 
 
 
 
 
 
