देवरिया : असलहे से लैस पुलिसकर्मी करेंगे वाहन चेकिंग
*देवरिया ब्रेकिंग*
असलहे से लैस पुलिसकर्मी करेंगे वाहन चेकिंग
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 2 सितम्बर 2018 : वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार असलहों से लैस पुलिसवालों के साथ एक्टिव मोड में काम करेंगे। वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिसवाले असलहा लेकर दूर खड़ा रहेंगे, ताकि
किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना
होने पर तत्परता से जवाब दिया जा सके। हालांकि पहले भी एसओ असलहा के साथ वाहन चेकिंग करते थे, लेकिन भाटपाररानी में चे¨कग के दौरान बदमाशों द्वारा सिपाही को गोली मारे जाने के बाद एसपी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों के भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
17 अगस्त को एसओ भाटपाररानी रवि कुमार रवि मयफोर्स चनुकी मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। बदमाश ने सिपाही अखिलेश यादव को गोली मार दी। एसओ की तहरीर पर पुलिस ने बरहज के फुलवरिया निवासी शाका पांडेय, कुशीनगर के तरयासूजान निवासी नीतिश सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान गोली लगने से शाका पांडेय भी घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस के अधिकारी क्रास फायरिंग की बात से इन्कार करते रहे। मामले की जानकारी जब शासन में पहुंची तो सवाल-जवाब शुरू हुआ। सूत्रों का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान खुद थानेदार सर्विस असलहा नहीं लगाए थे। बाइक पर पीछे बैठे शाका पांडेय को पहले सिपाही ने पकड़ लिया। जब नीतिश की तलाश हुई तो उसने फायरिंग कर दी। एक गोली सिपाही को लगी, फिर सिपाही ने शाका को आगे कर बचने का प्रयास किया, जिसके बाद शाका को दूसरी गोली लगी। प्रारंभिक जांच में वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आई। एसपी एन कोलांची ने खुद मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार के साथ मौजूद सिपाही से पूछताछ की।
असलहे से लैस पुलिसकर्मी करेंगे वाहन चेकिंग
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 2 सितम्बर 2018 : वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार असलहों से लैस पुलिसवालों के साथ एक्टिव मोड में काम करेंगे। वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिसवाले असलहा लेकर दूर खड़ा रहेंगे, ताकि
किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना
होने पर तत्परता से जवाब दिया जा सके। हालांकि पहले भी एसओ असलहा के साथ वाहन चेकिंग करते थे, लेकिन भाटपाररानी में चे¨कग के दौरान बदमाशों द्वारा सिपाही को गोली मारे जाने के बाद एसपी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों के भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
17 अगस्त को एसओ भाटपाररानी रवि कुमार रवि मयफोर्स चनुकी मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। बदमाश ने सिपाही अखिलेश यादव को गोली मार दी। एसओ की तहरीर पर पुलिस ने बरहज के फुलवरिया निवासी शाका पांडेय, कुशीनगर के तरयासूजान निवासी नीतिश सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान गोली लगने से शाका पांडेय भी घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस के अधिकारी क्रास फायरिंग की बात से इन्कार करते रहे। मामले की जानकारी जब शासन में पहुंची तो सवाल-जवाब शुरू हुआ। सूत्रों का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान खुद थानेदार सर्विस असलहा नहीं लगाए थे। बाइक पर पीछे बैठे शाका पांडेय को पहले सिपाही ने पकड़ लिया। जब नीतिश की तलाश हुई तो उसने फायरिंग कर दी। एक गोली सिपाही को लगी, फिर सिपाही ने शाका को आगे कर बचने का प्रयास किया, जिसके बाद शाका को दूसरी गोली लगी। प्रारंभिक जांच में वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही सामने आई। एसपी एन कोलांची ने खुद मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार के साथ मौजूद सिपाही से पूछताछ की।