Breaking News

  

नईदिल्ली : घरेलू गैस 14.2 kg सिलेंडर 31 रुपये और 19 kg वाले सिलेंडर 47 रुपये हुए महंगे

*ब्रेकिंग*


अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 2 सितम्बर 2018 ।।

तेल कंपनियों ने घरेलू श्रेणी के 14.2 किग्रा भार वाले सिलेंडर की कीमत 31 रुपये और व्यावसायिक श्रेणी के 19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत 47 रुपये बढ़ा दी है।
मासिक रेट रिवीजन के बाद एक सितंबर से लागू दरों के अनुसार घरेलू सिलेंडर 828 के बजाय 859 रुपये मिलेगा। सब्सिडी की रकम खाते में आएगी।
आईओसी के प्रवक्ता के अनुसार व्यावसायिक सिलेंडर अब 1446 के बजाय 1493 रुपये में मिलेगा ।

Post Comment