गोरखपुर : हरियाणा निर्मित दस लाख 80 हजार की अपमिश्रित शराब बरामद
अमित कुमार की रिपोर्ट
सहजनवा गोरखपुर 12 सितम्बर 2018 ।।
सहजनवा थाना अंतर्गत मुखबीर की सूचना पर एक ट्रक पर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब तेनुआ टोल प्लाजा बड़हलगंज खजनी होते हुए बलिया के रास्ते बिहार ले जाने हेतु आ रही है ।मुखवीर के बातो को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा जैतपुर में वाहन चेकिंग को लगाया गया ।जैतपुर में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक में 10,80,000 रुपए का 750 एम एल 120 बोतल व् 180 एम एल की6240 सीसी बरामद किया ।पुलिस लाइन सभागार में अपर
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे आईपीएस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशानुसार जैतपुर में वाहन चेकिंग के दौरान उपरोक्त गाड़ी पकड़ कर शराब सहित संदीप पुत्र राजगीर निवासी इंद्रासर थाना राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान व् दीपक पुत्र धर्मपाल पता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।