Breaking News

लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र के लिये 63 मोटर साइकिल का यूपी 100 दस्ता हुआ तैनात , गलियो में भी पहुंचकर करेंगे पीड़ितों की सहायता

अमित कुमार
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा आगामी मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ जनपद के पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस की Mobility व सघनता बढ़ाने हेतु 63 मोबाइल वाहन (मोटर साइकिल)  पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  को प्रदान किया गया हैं ।यह मोबाइल वाहन हूटर, सायरन, रेडियो ट्रांसमीटर, लाउड हेलर इत्यादि उपकरणों से सुसज्जित हैं । यह मोबाइल पश्चिमी क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सकरी गलियों व संकरे रास्तों पर त्वरित गति से पहुंचकर त्वरित कार्रवाई को अंजाम देंगी। उपरोक्त मोबाइल वाहनों के लिए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  द्वारा विशेष तौर से प्रशिक्षित 300 की संख्या में पुलिस बल के स्क्वायड की तैनाती की गई है जिसमें 150 आरक्षी व 150 होमगार्ड शामिल हैं, जो की अलग-अलग शिफ्टों में अपनी ड्यूटी पश्चिमी क्षेत्र में करेंगे। साथ ही साथ  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  के निर्देशन में ASP पुलिस लाइन के द्वारा एसपी ट्रैफिक के सहयोग से पश्चिमी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है, हवाई सर्वेक्षण की सहायता से पश्चिमी क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके ।