कोलकाता: 40 साल पुराना माझेरहाट पुल गिरा
कोलकाता: 40 साल पुराना माझेरहाट पुल गिरा, BJP ने कहा- हादसे के लिए ममता सरकार जिम्मेदार
- 4 सितम्बर 2018 ।।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट इलाके में हुए मंगलवार शाम एक पुल के गिरने से बड़ा हादसा हुआ । हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. पुल टूटने को लेकर बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को पुल की स्थिति के बारे में आगाह किया था, लेकिन समय रहते पुल की मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. नतीजतन इस पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने पुल हादसे को लेकर राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है।
माझेरहाट में ये हादसा शाम करीब 5:20 बजे हुआ. उस दौरान यहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है. दिल्ली से एनडीआरएफ की 4 टीमों को कोलकाता भेजा गया है. एक टीम को स्टैंडबाई पर रखा गया है. जरूरत पड़ी तो उसे भी भेजा जाएगा. राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा.
बीजेपी ने ममता सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी सांसद रुपा गांगुली ने इस हादसे के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहाराया है. रुपा गांगुली कहा, 'यह फ्लाईओवर ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन सूबे की ममता सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में बिजी हैं. वो सूबे में न कोई काम करा रही हैं और न ही फ्लाईओवर समेत अन्य की मरम्मत.'
उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए गांगुली ने कहा कि उनको तो पीएम बनना है. पंचायत चुनाव की तरह ब्रिज हादसे में लोग मर रहे है, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
वहीं, बीजेपी सांसद मुकुल रॉय ने हादसे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. मुकुल रॉय ने कहा, 'पुल गिरने की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की है. वे कह रहे हैं कि शहर को सुंदर बनाने पर काम चल रहा है, लेकिन पुराने निर्माणों की मरम्मत कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी ममता सरकार को पुल हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुप्रियो का कहना है, 'सीएम ममता बनर्जी सूबे के कामकाज पर ध्यान नहीं दे रही हैं. उनका पूरा ध्यान तो महागठबंधन बनाने पर लगा हुआ है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कोलकाता के पुल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.' पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है.
बुधवार को दार्जिलिंग से कोलकाता पहुंचेंगी सीएम ममता बनर्जी
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय कोलकाता में नहीं, बल्कि दार्जिलिंग में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, 'हादसे को लेकर हम बहुत चिंतित हैं. हम मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. जितनी जल्दी हो सके हम वहां वापस जाना चाहते हैं. लेकिन यहां शाम में कोई फ्लाइट नहीं है, इसलिए हम ऐसा करने में असमर्थ हैं.'
मौके पर पहुंचे राज्यपाल
हादसे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा, 'पुल के लिए बेहतर रखरखाव की जरूरत थी. कुछ समय पहले तक यहां पर एक गड्ढे की रिपोर्ट थी, मुझे नहीं पता कि पीडब्ल्यूडी ने इसे नोट किया था या नहीं. इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और रेलवे प्रशासन की थी. मामले की जांच करने की जरूरत है.'
कोलकाता: 40 साल पुराना माझेरहाट पुल गिरा
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
September 05, 2018
Rating: 5