Breaking News

गोरखपुर के झंगहा में तलवार से हमला, एक घायल* भाई भाई को तलवार से किया हमला..

गोरखपुर झंगहा में तलवार से हमला, एक घायल*
भाई भाई को तलवार से किया हमला...

झंगहा थाना क्षेत्र के सहसराव का मामला है आरोपी हिरासत मे

     गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।। झंगहा क्षेत्र के सिंहपुर गांव में दो भाईयो के बीच विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे विनय मिश्र(23) पुत्र संगम मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तलवार बरामद कर लिया है। बिनय लखनऊ के लिए रेफर हुआ है। घटना मंगलवार को देर रात की है।