गोरखपुर : शायद दुर्घटना के बाद जागेगा प्रशासन ..
गोरखपुर ब्रेकिंग....
शायद दुर्घटना के बाद जागेगा प्रशासन
क्षेत्र में हो रहे मानक के विपरीत निर्माण को लेकर जीडीए के स्थानीय अभियंता ने साधा मौन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अगस्त 2018 ।। सीएम सिटी के घनी आबादी में कोतवाली थाना इलाके के रेती रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अवध कॉम्लेक्स नाम से मानचित्र के विपरीत नियम कानून को ताक पर रखते हुए निर्माण किया गया। इसमें सेटबैक की जगह को कवर करते हुए आज बोरिंग का काम किया जा रहा। बोरिंग ने मशीन लगभग आधी सड़क को घेर रखा है जिससे यहाँ भारी जाम की स्थिति बन जा रही है । वही बोरिंग मशीन को ईंट व लकड़ी के टुकड़ों की सहायता से रोक गया जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यदि बोरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोटे पाइपों का जाल आने जाने वालों पर गिरा तो जनधन की अपार हानि होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इस सम्बंध में जहां जीडीए के स्थानीय अभियंता ने आंखे बंद कर रखी हैं वही किसी दुर्घटना के सवाल पर कोतवाल गिरजेश तिवारी ने स्थिति देख कर ही कारवाही करने की बात कही है।
शायद दुर्घटना के बाद जागेगा प्रशासन
क्षेत्र में हो रहे मानक के विपरीत निर्माण को लेकर जीडीए के स्थानीय अभियंता ने साधा मौन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अगस्त 2018 ।। सीएम सिटी के घनी आबादी में कोतवाली थाना इलाके के रेती रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अवध कॉम्लेक्स नाम से मानचित्र के विपरीत नियम कानून को ताक पर रखते हुए निर्माण किया गया। इसमें सेटबैक की जगह को कवर करते हुए आज बोरिंग का काम किया जा रहा। बोरिंग ने मशीन लगभग आधी सड़क को घेर रखा है जिससे यहाँ भारी जाम की स्थिति बन जा रही है । वही बोरिंग मशीन को ईंट व लकड़ी के टुकड़ों की सहायता से रोक गया जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यदि बोरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोटे पाइपों का जाल आने जाने वालों पर गिरा तो जनधन की अपार हानि होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इस सम्बंध में जहां जीडीए के स्थानीय अभियंता ने आंखे बंद कर रखी हैं वही किसी दुर्घटना के सवाल पर कोतवाल गिरजेश तिवारी ने स्थिति देख कर ही कारवाही करने की बात कही है।