Breaking News

देवरिया : चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना बृहस्पतिवार को


कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 8 अगस्त 2018 ।।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तरफ से देवरिया में बाल ग्रृ
ह बालिका से गायब हुई 18 बच्चियों को सकुशल बरामद करने के लिए एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें आगामी बृहस्पतिवार को एक दिवसी धरने की बात कही गई जिसने सभी सदस्यों ने सहमति से निर्णय निर्णय लिया कि शहर के सुभाष चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस बैठक में चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी, अनिल पति त्रिपाठी सुनील भारती, दरोगा यादव बकरीदन अली ,चंद्रप्रकाश सिंह, रामप्रकाश सिंह आदि सदस्य बैठक में मौजूद रहे ।