Breaking News

स्वामी अग्निवेश का आरएसएस पर साम्प्रदायिक घृणा फैलाने का लगाया आरोप



    5 अगस्त 2018 ।।
    सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने रविवार को संघ परिवार पर साम्पदायिक घृणा फैलाने का आरोप लगाया और इस ‘बुराई’ से मुकाबले के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया ।अग्निवेश ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों से यह कहा जाना चाहिए कि वे ‘‘संघ परिवार की ओर से प्रसारित संकीर्ण हिंदुत्व’’ में नहीं फंसे ।
    अग्निवेश पर पिछले महीने झारखंड में कथित रूप से भाजपा से जुड़ी इकाई के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. उन्होंने कहा कि यह समय साम्पद्रायिक ताकतों के खिलाफ चुनौती लेने का है ।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी और आरएसएस पर कब्जा कर लिया है.

    उन्होंने झारखंड के पाकुड़ में अपने ऊपर हुए हमले को याद करते हुए कहा, ‘‘मैं भगवान की कृपा से बच गया. भीड़ ने मेरी हत्या कर दी होती। मैंने सोचा कि मैं गया.’’।

    सेमिनार में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि साम्प्रदायिक हिंसा, गौरक्षा के नाम पर हत्या गत चार वर्षों में बढ़ गई है ।

Post Comment