Breaking News

मुजफ्फरनगरः कांवड़ियों की सेवा करते दिखे मुस्लिम संगठन, सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल!


    मुजफ्फरनगर 5 अगस्त 2018 ।।
    मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव का अद्भुत नमूना दिखा जब मुस्लिम संगठन के कार्यकर्ता कांवड़ियों की सेवा में जुटे दिखाई दिए. हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे लाखों कांवड़ियों की सेवा में जुटे मुस्लिमों ने वर्ष 2013 में सांप्रदायिक दंगे को भुलाकर सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण पेश किया ।

    रिपोर्ट के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के अनेक स्थानों पर मुस्लिम संगठन कांवड़ियों की सेवा करते नज़र आ रहे हैं. शनिवार को मीनाक्षी चौक पर आवाज ए हक नामक संगठन शिव भक्तों की सेवा में लगा हुआ है ।


    आवाज-ए-हक संगठन के अध्यक्ष शादाब खान ने बताया कि वो पिछले कई सालों से कांवड़ यात्रियों के लिए शिविर लगा रहे हैं, जहां कांवरियों को खाने-पीने की चीजों के अलावा घायल कांवड़ियों के लिए दवाएं और मरहम-पट्टी की सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं, पैदल कांवड़ियों का थकान दूर करने के लिए उनके पैर भी दबाए जाते हैं ।

    इसके अलावा मीनाक्षी चौक पर ही पैगाम ए इंसानियत नामक संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता भी शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं. संगठन के अध्यक्ष आसिफ राही ने बताया कि उनका संगठन पिछले कई वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में लगा हुआ है, जहां कांवड़ियों के रहने- खाने और की व्यवस्था की जाती है ।

    पुलिस कप्तान अनंत देव तिवारी के मुताबिक सामुदायिक पुलिसिंग के सहारे लोगों को एक साथ जोड़ने और एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है और काफी हद तक सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में लगे SP सिटी ओमवीर सिंह ने भी सांप्रदायिक सद्भाव के इस अनोखे प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कावड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग जी और जान से कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं, जो जिले में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल है ।