Breaking News

रसड़ा में सरेराह बदमाशो ने छात्र नेता समेत दो को मारी गोली , दोनों की हालत गंभीर



रसड़ा (बलिया) 2 अगस्त 2018 

       बलिया के रसड़ा मे कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशों ने सरेराह अंधाधुंध फायरिंग करके छात्र नेता  समेत दो को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है । यह घटना उस तेज तर्रार कोतवाल रसड़ा के क्षेत्र में हुई है जिनके दरबार मे मंत्री को भी माथा टेकने जाना पड़ता है और पत्रकारों को कोतवाल साहब से पूँछकर खबर लिखनी पड़ती है नही तो साहब सरेआम बेइज्जत करने से भी बाज नही आते है । लेकिन आज की घटना को देखने के बाद तो यही लगता है कि पत्रकारों और मंत्री को अपने दरबार मे माथा टेकने को मजबूर करने वाले कोतवाल साहब की अगुवाई में रसड़ा पुलिस अपराधियो के आगे घुटने टेक दी है । बताया जाता है कि दबंग और हौसला बुलंद

अपराधियो ने बिना किसी खौफ के हनुमान यादव नाम के छात्र नेता को निशाना करके गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । बताया जाता है कि हमलावर 4 मोटरसायकिलो पर सवार होकर आए , और हनुमान यादव को टारगेट करके ताबड़तोड़ फायरिंग किये जिससे हनुमान यादव गंभीर रूप से घायल हो गये , वही उधर से गुजर रहा कलकत्ता से अपनी ननिहाल रसड़ा आया युवक भी गोली लगने से घायल हो गया । गोली मारने के बाद हवा में कई राउंड फायरिंग करते हुए अपराधी भाग भी गये ।  घायलों को रसड़ा सीएचसी से बलिया के लिये रेफर कर दिया गया है । घटना से मौके पर भगदड़ मच गई ।

घटना रसड़ा कोतवाली अन्तर्गत कोटवारी मोड़ पर हुई है ।