Breaking News

नगर में सफाईकर्मियो के साथ निकले चेयरमैन , कराया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव


बलिया 2 अगस्त 2018 ।।

सावन में हो रही बरसात  को देखते हुए और लो लेवल वाले शहरी क्षेत्रों में लगे जल जमाव से कही कोई संक्रामक बीमारी न फैले इसके लिये नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने कमर कस ली है । आज अध्यक्ष ने वाटर लॉगिंग क्षेत्र काजीपुरा और एससी कालेज के आसपास अपने सामने सफाई कराने के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया है । सफाई कर्मियों की टीम के साथ निकले चेयरमैन ने कहा कि जनता ने मुझको नगर की जिम्मेदारी कुछ सोचकर दी है , जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूँ । बरसात में शहर के किसी क्षेत्र में गंदगी न रहे , इसके लिये मै ततपरता के साथ लगा हूँ । श्री समाजसेवी ने कहा कि जनता जनार्दन साफ सफाई के लिये कभी भी मेरे नम्बर पर कॉल कर सकती है , मै जनता के आदेश को हरहाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा ।  बता दे कि नगर के वार्डो में सफाईकर्मीओ के साथ चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी खुद सड़क पर  निकले और ,नालियो और गलियो में बकायदे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया ।
कहा कि सफाई कार्य मे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी  ।सफाई कार्य का जो समय सुनिश्चित है उस समय सफाई कर्मी जहाँ उनकी ड्यूटी है ,वहां वह सफाई कार्य मे ततपरता से लगे रहे ,यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो ,कार्यवाही भी की जाएगी ।
काजीपुरा ,मिश्रा कालोनी ,एस सी कालेज सहित अन्य मुहल्लों में चेयरमैन अपने टीम के साथ चक्रमण करते रहे । चेयरमैन ने बताया कि पहली बार एक अभियान के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है ,इसके पहले कागजो पर ही  छिड़काव होना बताया जाता है ।
जनता के सम्मान में मै दिन रात उनके साथ हु ।जो भी सामने समस्या है।उसका समाधान भी हो रहा है,आगे भी होता रहेगा।