Breaking News

बलिया पुलिस ने चार अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार



  50 हजार रूपये की अंग्रेजी शराब हुई बरामद
बलिया 2 अगस्त 2018 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में बासड़ीह रोड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे 8 पीएम अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ बिहार के चार शराब तस्करों की गिरफ्तारी की है । 2 अगस्त गुरुवार को थानाध्यक्ष बासड़ीह रोड़ को जरिए मुखबिर सूचना मिली की सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके के पास 04 लोग खड़े है जो अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब (8 PM) ले के बिहार जा रहे है अगर तेजी की जाय तो पकडे जा सकते है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष बासड़ीह रोड़ हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि चार व्यक्ति पांच पिट्ठू बैग ले कर खड़े है, जब इनको चेक किया गया तो इनके पास से 8 पीएम अंग्रेजी शराब की 488 टेट्रा पैक बरामद हुई जिसकी बाजारू कीमत 50 हज़ार रुपये है । इन चारों को थाने लाकर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया । पूछताछ करने पर इन लोगो ने बताया कि हम लोग यूपी से शराब ले जाकर चोरी छिपे बिहार में दोगुने दर पर बेचते है । बरामद शराब को मालखाने में जमा कर दिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
 1-रोशन कुमार पुत्र धर्मेन्द्र यादव निवासी शिमली नवाबगंज थाना मॉल सलामी जिला पटना बिहार
2- रवि कुमार पुत्र वृज किशोर सिंह निवासी माधोपुर थाना महुवा जिला वैशाली बिहार
3- दीपक कुमार पुत्र वशिष्ट सिंह निवासी ग्राम माधोपुर थाना महुआ जिला वैशाली बिहार
 4- चन्दन पुत्र टुनटुन पासवान निवासी डगरीचक थाना झगरूआ जिला पटना बिहार ।