गोरखपुर : टेंपो और बाइक की टक्कर में महिला की मौके पर ही मृत्यु
गोरखपुर न्यूज़ अपडेट
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।।
बेलीपार थाना अंतर्गत भस्मा निवासी प्रेमलता पाण्डेय पत्नी फयानाथ पाण्डेय की एक दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गयी।वह अपने घर से जेठ के लड़के करण पांडे के साथ मोटरसायकिल द्वारा सुबह 7बजे भौवापार शिव मंदिर पर पूजन करने जा रही थी। अचानक महावीरछपरा चौराहे पर एक तीब्र गति से आ रही टैम्पू ने ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौके पर मृत्य हो गयी। इनके पति व दोनों बच्चे मुंबई में एक कंपनी में काम करते हैं या घर पर अकेली ही रहते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस है टैंपो को अपने कब्जे में ले लिया शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। जबकि चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं पडी थी ।
इनके चार बच्चे हैं दो लड़के दो लड़कियां सभी की शादी हो चुकी है इनके नाम है- त्रियुगी 'मुन्ना , बिंदु ,इन्दू ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।।
बेलीपार थाना अंतर्गत भस्मा निवासी प्रेमलता पाण्डेय पत्नी फयानाथ पाण्डेय की एक दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गयी।वह अपने घर से जेठ के लड़के करण पांडे के साथ मोटरसायकिल द्वारा सुबह 7बजे भौवापार शिव मंदिर पर पूजन करने जा रही थी। अचानक महावीरछपरा चौराहे पर एक तीब्र गति से आ रही टैम्पू ने ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौके पर मृत्य हो गयी। इनके पति व दोनों बच्चे मुंबई में एक कंपनी में काम करते हैं या घर पर अकेली ही रहते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस है टैंपो को अपने कब्जे में ले लिया शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। जबकि चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं पडी थी ।
इनके चार बच्चे हैं दो लड़के दो लड़कियां सभी की शादी हो चुकी है इनके नाम है- त्रियुगी 'मुन्ना , बिंदु ,इन्दू ।