समीक्षा करते हुए डीएम गोरखपुर ने दी हिदायत : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समयबद्धता एंव पारदर्शिता पर हो विशेष ध्यान
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 ।।
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समयबद्धता एंव पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हो उसे तत्काल संबंधित विभाग को निर्माण एजेंसी हैण्डओवर कर दे। उन्होंने ए.आर. कोआपरेटिव को निर्देश दिया सहकारी समितियों पर सचिवों का रोस्टर बनाकर जारी करें जिससे किसानों का खाद लेने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एबुलेन्स के रिस्पास टाईम को कम करने के लि किये भी निर्देश दिया। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते पीएचसी एवं सीएचसी के निर्माण मे तेजी लाने को कहा।
जिलाधिकारी ने पेयजल की समीक्षा के दौरान जलनिगम द्वारा परियोजनाओं के सापेक्ष कार्य की प्रगति अपेक्षित न पाये जाने पर निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने गढामुक्त सड़कों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया की सभी सडकों मोटरेबुल किया जाये। अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हर वार्ड में डोर टू डोर कुड़ा कलेक्शन कराये जाये। बताया गया कि नगर पंचायतों में यह कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी ने नगरनिगम को भी इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिये। निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण के संबंध में बीएसए द्वारा बताया गया कि 92 प्रतिशत का वितरण हो चुका है जिसे जिलाधिकरारी ने शत प्रतिशत वितरण के निर्देश दिये।
पारदर्शी किसान योजना में कम उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि शत प्रतिशत लक्ष्य पूरे किये जायें। इसी प्रकार कैम्प लगाकर के.सी.सी. से कृषकों को लाभान्वित करें तथा यह सुनिश्चित हो कि कही भी नकली दवा/बीज की बिक्री तथा खाद बीज की कालाबाजारी न होने पाये। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश पीओ डूडा को दिये। जिलाधिकारी ने अमृत योजना, टीटीएसपी, सालिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, शौचालय निर्माण, आगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।