गोरखपुर की झगहा पुलिस ने 1 लाख के इनामी की हत्यारोपी की माँ एवम बहन को किया गिरफ्तार
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर झगहा थानाध्यक्ष जगतनारायण सिंह ने झगहा के सुगहा गांव में हुए दोहरे हत्या कांड के प्रमुख आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश राघवेंद्र यादव की माँ एवं उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उनकी माँ एवम बहन भी उक्त हत्याकांड में 120 बी के तहत षणयंत्र रचने के लिए आरोपी है।थानाध्यक्ष जगतनारायण सिंह एवम वरिष्ट पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर की जनता द्वारा तारीफ की जा रही है।थानाध्यक्ष झगहा ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है।शीघ ही बाकी बचे सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि थाना झगहां में मु.अ.सं.85/18 धारा 147, 148, 149, 302, 506, 34,120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्ता 1. किरन पुत्री शिवचन्द यादव 2. नासपाती पत्नी शिवचन्द यादव निवासिनी सुगहा थाना झगहा जनपद गोरखपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।