Breaking News

जौनपुर : प्रेमी के वियोग में विवाहिता ने पी लिया सिंदूर



 हालत गंभीर, केराकत के एक गांव की घटना
पिछले महीने ही हुआ था विवाह,
 प्रेमी के साथ रहने की जिद
विजय मिश्र की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज (जौनपुर) 8 अगस्त 2018 : प्रेमी से मिलने को बेकरार विवाहिता महिला ने मौत को गले लगाने के इरादे से मंगलवार को सिंदूर पी लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला का कहना है कि उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी विदुर युवक से कर दी गई है। वह अपने प्रेमी के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है। मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति बस्ती का है। उक्त गांव के एक युवक की शादी पिछले महीने मंदिर में एक युवती से पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल में रहने के दौरान वह मौका मिलते ही मोबाइल फोन पर किसी से बातें करने में व्यस्त हो जाती थी। पति ने संदेह होने पर मोबाइल फोन चेक किया तो वह जिससे बातें करती थीं वह किसी युवक का निकला। पति ने टोका-टाकी की तो उसने अपने हाथ की नस काट ली। समय रहते नजर पड़ जाने और उपचार के बाद उसकी जान बची। ससुराल में कुछ दिन गुजारने के बाद वह मायके चली गई। चार-पांच दिन पहले विदा होकर फिर ससुराल आई तो भी प्रेमी से बातें करती रही। पति के एतराज करने पर मंगलवार की दोपहर उसने सिंदूर पी लिया। हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। पति उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से लेकर सीएचसी आया। अस्पताल में उपचार के दौरान भी बार-बार वह कह रही थी कि वह पति के साथ नहीं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।