गोरखपुर : पानी के विवाद में चटकी लाठियां,सात गम्भीर रूप से घायल
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 ।। कैम्पियरगंज के डुमरिया गांव में पानी बहने के विवाद में जमकर लाठी डण्डा चला जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कैम्पियरगंज में भर्ती कराया।घायलों की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सको द्वारा गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि कैम्पियरगंज के डुमरिया गाव में शुक्रवार को जयकिशुन यादव व मंत्री यादव के बीच पानी बहने के विवाद में झगड़ा शुरू हुआ।देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठिया निकल गयी।दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली।जिसमें जयकिशुन यादव,बालकिशुन,दुर्गेश व दूसरे पक्ष के राकेश यादव, मंत्री यादव,रमेश यादव,शिवमूरत का सिर फट गया।सभी लोग लहूलुहान हो गये।