Breaking News

गोरखपुर : बाईक सवार को बचाने में पलटी बस,दर्जन भर घायल



कैम्पियरगंज (गोरखपुर ) 3 अगस्त 2018 ।। बाइक सवार 
को बचाने में एक प्राइवेट बस के असंतुलित होकर पलटने का समाचार है । बताया जाता है कि
गोरखपुर से सौनौली जा रही  प्राइवेट बस कैम्पियरगंज फरेन्दा जंगल में कठिन दास कुटी के पास बाईक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क के पटरी पर पलट  गयी,जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गये।
घटना स्थल से कैम्पियरगंज पुलिस ने शिवम पाण्डेय कोल्हुई, दशरथ चौधरी, संगीता देवी,लक्ष्मी देवी तिरलोकपुर नौतनवा आदि घायल यात्रियो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में उपचार कराया।इलाज के बाद घायल यात्री अपने गन्तव्य को रवाना हो गए ।
दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से सौनौली की तरफ जा रही थी । गनीमत यही थी कि बस में कम यात्री सवार थे ।