घोर कलियुग , गोरखपुर में युवती ने रिश्ते में चाचा पर लगाया रेप का आरोप,केस दर्ज
गोरखपुर 3 अगस्त 2018 ।।
गोरखपुर जनपद के एक गांव में चचेरे चाचा द्वारा किशोरी के साथ दुराचार करने की घटना सुनने के बाद लोगो के मुंह से यही निकल रहा था , घोर कलियुग आ गया है , अब लोग रिश्तों की मर्यादा को भी तारतार करने पर लगे हुए है । बताया जाता है कि कैम्पियरगंज क्षेत्र के आलमचक गांव में घर में भतीजी को अकेला पाकर डरा धमका कर रिश्ते के चाचा ने ही अल्पवयस्क भतीजी के साथ जबरिया दुराचार करने का आरोप पीड़िता के पिता ने लगाया हैै ।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा रामकुमार के खिलाफ धारा 376,504,506,3/4 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
आलमचक गाव के गुप्ता टोला निवासी किशोरी उम्र 11वर्ष के माता पिता 1अगस्त को पाही पर खेत को देखने गये थे।घर में किशोरी अकेली थी। रात्रि में करीब 12बजे पट्टीदारी का चाचा किशोरी के बिस्तर पर पहुंच गया और किशोरी को डरा धमका कर जबरिया दुराचार करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।लेकिन मौका पाते ही आरोपी धक्का देकर कर भाग गया।माता पिता के पाही से आने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई।जिस पर पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दिया।जिस पर शुक्रवार को कैम्पियरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,504,506,3/4 पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।