गोरखपुर : पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ भारत अभियान को असफल करने में जुटा नगर निगम
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 अगस्त 2018 । कहते हैं तस्वीरें बहुत कुछ बयान कर देती हैं और आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं वो किसी डम्पिंग यार्ड की नही बल्कि कभी शहर के नवाबों और जमीनदारों के पाश इलाके में शुमार किये जाने वाले मोहल्ला बुलाकीपुर की है। यहां आज भी नवाब साहब की कोठी मौजूद है जिसको अब लोग अपने घरों का पता बताने के लिए किसी लैंडमार्क की तरह प्रयोग करते हैं।
जफराबाज़ार से तिवारीपुर थाने की तरफ जाने वाली रोड पर दाहिने तरफ कोठी और उसके सामने वाला इलाका कभी अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए जाना जाता था । कोठी के सामने ही मछली पालन के लिए खोदा गया तालाब स्वच्छ भारत अभियान के नारे के बाद अपने वजूद को बचाने के लिए टकटकी लगाए व्यवस्था के हाकिमों की तरफ देख रहा है लेकिन गोरखपुर नगर निगम और भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि से अब यह महफूज़ नही रहा ।
जहाँ एक तरफ नगर निगम स्थानीय भूमाफियाओं की मिली भगत से इसका इस्तेमाल कूड़ा फेंकने के लिए डम्पिंग ग्राउंड के रूप में कर रहा है । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद का तालाबो को बचाने के आदेश नगर निगम गोरखपुर की कृपा से इस कूड़े के ढेर में गुम होता जा रहा है । वहीं आसपास बसे लोगों और आवारा पालतू जानवरों के लिए यह किसी अभिशाप से कम नही।
आज भले ही नगर निगम के जिम्मेदार सफाई व्यवस्था पर लाखों करोड़ों खर्च कर अपनी पीठ ठोंक रहे हों और अपने काम का ढिंढोरा पीटने में लगे हों लेकिन सच्चाई कागजों से निकल कर जब हक़ीक़त के धरातल पर आकार लेती है तो मोदी और योगी के स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी ही भयावाह तस्वीर सामने नज़र आती है । तस्वीरों को देखिये और बताइये क्या यही मोदी का सपना है या क्या यही सीएम सिटी की स्वच्छता है ? ऐसी तस्वीरें सीएम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करा देती है । सीएम योगी के सलाहकारों को ऐसी परिस्थिति उतपन्न करने वालो को चिन्हित करना चाहिये नही तो बदनामी सीएम के माथे पर लग जायेगी ।
दूसरी तस्वीर देखिये ---
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में किस तरख से प्रधानमंत्री के सपने की नगर निगम उड़ा रहा है धज्जियाँ
गोरखपुर के वार्ड नंबर 60 चिलमापुर कब्रस्तान वाली गली में लगा है गन्दगी का अंबार साफ सफाई का कोई भी समुचित व्यवस्था नगर निगम के तरफ से नही किया गया है । हफ़्तों हफ़्तों यहाँ पर कूड़ा पड़ा रहता है लेकिन नगर निगम का कोई भी जिम्मेदार इस कूड़े को उठाने को जहमत नही करता है हल्की बारिश में भी यहाँ पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गन्दगी से हो कर गुज़रना पड़ता है काफी दिनों से कूड़ा पड़े होने की वजह से कूड़ा सड़ गया है । यहाँ कभी भी महामारी फैल सकती है और तो और कूड़े की वजह से यहाँ पर जानवरो का जमावडा लगता है जो स्कूल आने जाने वाले बच्चों के लिए कभी भी खतरा पैदा कर सकते है।
गन्दगी को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश
क्या नगर निगम की साफ सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही सीमित है
ज़मीनी हकीकत आप के सामने है