उत्तरी कर्नाटक राज्य की मांग के समर्थन में 13 जिलों में बन्दी आज

- 2 अगस्त 2018 ।।
- अलग उत्तर कर्नाटक राज्य की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. बुधवार को उत्तर कर्नाटक होराता समिति के अध्यक्ष सोमाशेकर कोटंबारी ने महादायी जल विवाद को हल करने के लिए 'सरकार के दृष्टिकोण' के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 2 अगस्त को उत्तरी कर्नाटक के 13 जिलों में एक बंद करने के लिए बुलाया है ।
इससे पहले कर्नाटक के मोलकालमोरू से बीजेपी विधायक बी श्रीरामुलू ने राज्य के उत्तरी हिस्से के साथ अन्याय होने का आरोप लगाया था. उन्होंन मांग की थी कि उत्तर कर्नाटक को अलग राज्य बनाया जाए. हालांकि बीजेपी विधायक की इस मांग पर प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा पहले ही कह चुके हैं कि इस तरह की मांग से कोई समाधान नहीं होगा. बीजेपी सांसद शोभा करंदलजे ने भी अलग राज्य की मांग खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग उपयुक्त नहीं है और वह इससे सहमत नहीं होंगी ।
उत्तरी कर्नाटक राज्य की मांग के समर्थन में 13 जिलों में बन्दी आज
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 02, 2018
Rating: 5
