सीएम योगी के तेवर तल्ख , दिया आदेश : तीन दिन से अधिक रोकी फ़ाइल तो कार्यवाई तय

- लखनऊ 2 अगस्त 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी फाइलों का निस्तारण 3 दिन के अंदर किया जाए. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी हर पत्रावली का निस्तारण 3 दिन में करें. उन्होंने कहा कि बिना कारण 3 दिन से ज्यादा फाइलें रोकी गईं तो कार्रवाई की जाएगी ।
बता दें बुधवार को ही यूपी में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए टास्क फोर्स का गठन किया है. मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है. भ्रष्टाचार से निपटने के लिए यूपी की सभी जांच एजेंसियों के प्रमुख को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है. सीएम योगी ने टास्क फोर्स को निर्देश दिए हैं कि अगर भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलती है तो दो माह में इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
सीएम योगी ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की. यूपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है. सीएम योगी ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स के गठन के बाद अब अपने रसूख का इस्तेमाल कर कानून से बचा नहीं जा सकेगा. इस दौरान सीएम ने गृह विभाग की सभी जांच एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए ।
सीएम योगी के तेवर तल्ख , दिया आदेश : तीन दिन से अधिक रोकी फ़ाइल तो कार्यवाई तय
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 02, 2018
Rating: 5
