अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियो को किया ढेर

- अनंतनाग 25 जुलाई 2018 ।।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में दो आंतकी ढेर हो गए हैं ।सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी जम्मू के डोडा इलाके का है. बता दें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग सेक्टर के कोटवाल गली लाल चौक में आतंकियों ने बुधवार सुबह एक घर को अपने कब्जे में ले लिया ।सेना ने सक्रियता दिखाते हुए वहां मौजूद सभी घरों को खाली करा दिया ।सूत्रों के मुताबिक इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसओजी और सीआरपीएफ ने लाल चौक को पूरी तरह से सीज कर दिया ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात अनंतनाग सेक्टर के कोटवाल गली लाल चौक में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था । इसी दौरान सुबह करीब चार बजे एक घर को कब्जे में लेकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी । सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया. इसके बाद एसओजी और सीआरपीएफ की टीम ने पूरे इलाके को खाली करा दिया. सूत्रों के मुताबिक घर के अंदर कई आतंकी छुपे थे जो लगातार फायरिंग कर रहे थे ।
अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियो को किया ढेर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 25, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 25, 2018
Rating: 5

