Breaking News

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं हेतु बंचितो को शामिल करने हेतु हो रहा है सर्वेक्षण , पात्र अपने ब्लाक पर जाकर करे आवेदन -सीडीओ बलिया

  
बलिया 22 जुलाई 2018.                     

मुख्य विकास अधिकारी  बद्रीनाथ  सिंह ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश  शासन व जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि जनपद में संचालित विभिन्न लाभार्थी परक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को संबंधित योजना का लाभ दिलाए जाने से सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर पर पर्यवेक्षण,,अनुश्रवण एवं सहयोग हेतु  प्रत्येक विकास खंड स्तर पर  जनपद स्तरीयअधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है ।ग्रामवार सर्वेक्षण कार्य किए जाने हेतू ग्राम पंचायत विकास अधिकारी /ग्राम रोजगार सेवक तथा न्याय पंचायत पर पर्यवेक्षण एवं  अनुश्रवण  हेतु विकास खंड के  सेक्टर अधिकारी की  डयूटी जनपद स्तर से लगाई गई है ।जिसमें ग्राम वार सर्वेक्षण किए जाने हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक 24 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य निर्धारित की गई हैं ।ग्राम सभा स्तर पर होने वाली खुली बैठक की सूचना तथा योजनाओं की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने का दायित्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत )को सौंपा गया है। इस सर्वेक्षण कार्य में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा बहुओं द्वारा ग्राम में नामित सर्वेक्षण कर्मचारी का पूर्ण सहयोग कर सर्वेक्षण कार्य को समय अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।इस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य  चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने से संबंधित कर्मचारियों को अपने स्तर से आदेश निर्गत कर दें ।खंड विकास अधिकारी द्वारा अपनी देख-रेख में सर्वेक्षण कार्य पूरा कराया जाएगा ।सर्वेक्षण कार्य के लिए खुली बैठक निर्धारित तिथियों को प्रतिदिन शाम को संबंधित गांव के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा संबंधित कर्मचारी / सेक्टर अधिकारी से की जाएगी । खुली  बैठक कोग्राम पंचायत में निर्धारित  तिथि को संपादित करने का दायित्व नामित  सर्वेक्षक का होगा ।बैठक की सूचना पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। ग्राम सभा की बैठक की मुनादी कराने के साथ लाउड स्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी तथा  पम्फलेट के माध्यम से भी प्रचार कार्य करने के निर्देश करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े मजरे /बसावट में सार्वजनिक स्थल पर की जाएगी। सर्वेक्षण कार्य में लगाए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है 31 जुलाई 2018 तक हर हाल में  सर्वेक्षण पूरा किया जाए अन्यथा संबंधित जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।