Breaking News

बलिया में 15 अगस्त को होगा 517284 पौधों का रोपड़ -डीएम बलिया


.                
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर( 15 अगस्त 2018 को) जिले में 517284 पौधों का किया जाएगा रोपण 
बलिया  24 जुलाई 2018 ।।
           जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया की जनपद में वर्षा काल के दौरान 10 लाख 26 हजार 372पौधों का रोपण किया जाएगा किया जा रहा है, जिसमें वन विभाग को 607628   व अन्य विभागों को 418745 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।भवानी सिंह खंगारोत ने बताया 15 अगस्त को विशेष अभियान के तहत 517284 पौधों का रोपण वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत जनसहभागिता से वृक्षारोपण सुनिश्चित कराने की तैयार की गई है ,जिसमें औद्योगिक प्रतिष्ठानों ,इको क्लब ,लायंस क्लब ,रोटरी क्लब ,रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी आदि से सहयोग लिया जाएगा  15 अगस्त को वन विभाग अपने लक्ष्य का 30%  अन्य विभागो द्वारा अपने लक्ष्य का 80% पौधे रोपित करेंगे ।जिला अधिकारी ने इस अभियान में सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने के अपील की है ।जिलाधिकारी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है ।जिलाधिकारी ने बताया की 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा 182288 ग्राम विकास विभाग द्वारा 91469 ,राजस्व विभाग द्वारा 52938 ,पंचायती राज विभाग द्वारा 52938 ,आवास विकास द्वारा 4544 औद्योगिक विकास विभाग द्वारा6123, नगर विकास विभाग द्वारा 9088, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9886 ,सिंचाई विभाग द्वारा 11456 रेशम विभाग द्वारा 2923,कृषि विभाग द्वारा 4544, पशुपालन विभाग द्वारा 5056, सहकारिता  द्वारा 2304,उद्योग विभाग द्वारा 5184 ,विद्युत विभाग  द्वारा 5056,माध्यमिक शिक्षा द्वारा 4810 , प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 4118 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा5206,उच्च शिक्षा विभाग  द्वारा 6122,श्रम विभाग द्वारा 1610, स्वास्थ विभाग द्वारा 7190 ,परिवहन विभाग द्वारा 1344 रक्षा विभाग 4288 रेलवे 5590,उद्यान विभाग द्वारा 26660 व पुलिस द्वारा 4544 पौधों का रोपण किया जाएगा।
समय से पूर्ण हो वृक्षारोपड़ का लक्ष्य : डीएम
बलिया 24 जुलाई 2018 ।। जिला अधिकारी भवानी सिंह  खगारौत ने जनपद मे बृक्षारोपण निर्धारित  लक्ष्य के अनुरूप  निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए ठोस व प्रभावी रणनीति अपना कर इस कार्य को मुकम्मल अंजाम दिया जाए ।उन्होंने कहा स्थान का चयन ,गड्ढा खोदने की कार्यवाही, पौधों की उपलब्धता और उनकी सुरक्षा आदि की प्रबंध तत्काल कर लिए जाएं ।वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए। स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाए ।माध्यमिक विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक आदि कराए जाएं ।उन्होंने कहा जहां जहां भी वृक्षारोपण कराया जाएगा उसकी फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट  डी एफ ओ को उपलब्ध कराई जाए ।उन्होंने कहा जो पौधे लगाए जाएं वह 4 से 6 फीट की ऊंचाई के होने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा से तालाबों के किनारे ,सार्वजनिक भूमि आदि पर वृक्षारोपण कराया जाए ।डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि वह इस की कार्य योजना बनाकर कल तक प्रस्तुत करें ।उन्होंने कहा वन विभाग और उद्यान विभाग इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनकी नर्सरी में अन्य विभागों के लिए पौधे उपलब्ध नहीं हैं तो अन्य सभी विभाग प्राइवेट नर्सरियों से निर्धारित दरों पर पौधे खरीद सकते हैं। इसके लिए वह अभी से तैयारी कर लें वन विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम पर समय से सूचना दी जाए ,15 अगस्त को  विशेष अभियान  चलाकर वृक्षारोपण कराया जाएगा ।इसमें सभी सेक्टर  व जोनल अधिकारी  निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए जहां जहां पर वृक्षारोपण कराया जाए वहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए ।प्रभागीय निदेशक सामाजिक सामाजिक वानिकी श्रद्धा यादव ने जनपद में इस वर्ष किए जा रहे वृक्षारोपण के संबंध में बनाई गई कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सभी को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं ।उन्होंने वित्तीय संसाधनों के बारे में भी शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दी और कहा कि निर्धारित प्रारूप पर सभी संबंधित अधिकारी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रेषित करें ।बैठक में जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी ,वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।