बलिया के v मार्ट शॉप पर ट्रायल रूम में कैमरा लगाने की शिकायत
शहर कोतवाल ने पहुंच कर किया गहनता से जांच
बलिया(ब्यूरो)। शहर के चौक स्थित V मार्ट शॉप पर आज उस समय जबरदस्त हंगामा होते होते बचा जब दो लड़कियों ने ट्रायल रूम में कैमरा लगे होने की बात अपने परिजनों को बताई । परिजनों ने ट्रायल रूम जाकर देखा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल ने शॉप के पूरे फुटेज की गहनता से चेकिंग की लेकिन कही भी ट्रायल रूम की रिकार्डिंग नही मिली । ट्रायल रूम में कैमरा लगा था लेकिन उसका डायरेक्शन बाहर की तरफ था । शहर कोतवाल ने कैमरे को तत्काल हटाने का निर्देश दिया । इस बीच सैकड़ो की संख्या में इक्कठा हुई भीड़ ने शीशो पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया ।