Breaking News

श्रद्धालुओं की बस डाट पुल से टकरायी , एक की मौत, एक रेफर

बलिया(ब्यूरो)। उभांव थाने के समीप कुछ दूरी पर स्थित रेलवे डाट पुल पर सोमवार की रात रेलवे पुल पार करते समय श्रद्धालुओं से भरी बस टकरा गई। बस के ऊपर बैठे संजू बंसल ( 38 ) निवासी बांकी थाना ईमिलिया व पिंटू बंसल (27) निवासी बंसल थाना ईमिलिया घायल हो गये। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संजू की मौत हो गयी और पिंटू की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मध्यप्रदेश के सीधी जनपद के बांकी गांव से 50-60 की संख्या में ग्रामीण 2 जून को तीर्थ यात्रा पर निकले थे। सोमवार को गोरखपुर मन्दिर से दर्शन कर झारखंड स्थित बैजनाथ धाम के लिए निकले। रात होने के कारण बस के अंदर से 5 श्रद्धालु बस की छत पर सोने चले गए। तुर्तीपार रेलवे पुल के पहले लगे लोहे के इंगल से बस के ऊपर बंधा समान टकरा गया और जिसमें एक गठ्ठर सोए श्रद्धालुओं पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची उभांव पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान संजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से पिंटू बंसल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।