Breaking News

बलिया: होटल के किचेन में लगी आग, मची भगदड़

बलिया(ब्यूरो)। स्टेशन धर्मशाला रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से सटे रेस्टोरेंट के कीचेन में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। होटल मे रखे अग्नि समन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। इलाहाबाद बैंक की मुख्यशाखा के बगल की विल्डिंग में संचालित एक होटल के किचेन में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना मे कोई हताहत नहीं हुआ है।
बलिया एक्सप्रेस के इस पेज के स्पांसर हैं-