हाथी के रूप में जन्मे सूअर के बच्चे को देखने के लिए लोगों में कोतूहल
दुमका (झारखंड)
दुमका जिला में शनिवार के दिन एक अदभुत् दृश्य देखने को मिला। इस दृश्य को आप ईश्वरीय देन भी कह सकते हैं क्योंकि किसी भी जीव का जन्म प्रभु की कृपा से ही होता है और उस दरमियान कुछ जीवों के द्वारा ऐसे बच्चे को जन्म देना जो वास्तविकता से हटकर हो ऐसे में आसपास के लोगों में कोतूहल जगना स्वाभाविक है। यह घटना है दुमका जिला के जामा प्रखंड अंतर्गत टेंगधोवा पंचायत क्षेत्र के दांडो डुमरीया गांव मे लगभग सुबह के 8:00 बजे सोना लाल हेंब्रम के घर एक सूअर ने 7 बच्चे को जन्म दिया जिसमें 6 बच्चे तो देखने में साफ-साफ सूअर के बच्चे ही थे लेकिन एक बच्चा एकदम हाथी के बच्चे की तरह था जिसकी सूरत पूरी तरह से हाथी के बच्चे की तरह दिखाई दे रहा था। कोई भी नहीं कह सकता था कि वह हाथी का बच्चा नहीं है लेकिन यह अद्भुत बच्चा लगभग 3 घंटा जिंदा रहा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जैसे-जैसे इस खबर की जानकारी आस-पास के लोगों में फैली गांव तो गांव दूरदराज के गांव के लोग भी इस बच्चे को देखने के लिए वहां पर जुटने लगे और जो भी आता इस अद्वितीय हाथी जैसे दिखने वाले बच्चे को देखकर अचंभित हो जाता एक तरफ सूअर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी और एक तरफ इस मृत बच्चे के पास जो भी लोग आते थे जिसकी जैसी श्रद्धा थी उस हिसाब से ₹1 ₹2 रुपए ₹5 करके डाल के प्रणाम करके चले जा रहे थे।