Breaking News

इंसेफेलाइटिस भारत छोड़ो उन्मूलन अभियान के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोरखपुर (ब्यूरो)। चीफ कैंपेनर डा. आर एन सिंह द्वारा आयोजित इंसेफेलाइटिस भारत छोड़ो के आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि संकल्प को साकार करने के लिये हमें एकजुटता के साथ निजाम व अवाम से निम्न बिंदुओं पर परिणाम दायक निवेदन करना होगा। बिना अस्त्र शस्त्र  व सही रणनीति के मैदाने जंग में उतरने से विजय की प्राप्ति नहीं होगी।
आवश्यक बिंदु निम्न हैं
इंसेफेलाइटिस का चार साल पहले बना हुआ नेशनल प्रोग्राम ,प्रोग्राम फार प्रिवेंशन एंड कंट्रोल आफ इंसेफेलाइटिस अति शीघ्र लागू हो।यही केंद्र सरकार से अनुरोध है।
उत्तर प्रदेश सरकार की इंसेफेलाइटिस के प्रिवेंशन की वर्ष के सुरुआती महीनों से महामारी पर  कुछ लगाम जरूर लगेगी। यदि सरकार इसे अगस्त तक जारी रखे,तो यकीनन असरदार नतीजे आंयेंगे।अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाय।
सत्ता व जनता की साझा जिम्मेदारी है इंसेफेलाइटिस उन्मूलन ।अतः सम्मानित जनता को भी दस्तक के सभी नौ बिंदुओं पर खुद सकारात्मक ,अनवरत संघर्ष करना होगा। बहुत से बिंदु ऎसे हैं की जिन्हे जनता को ही साकार करना है।सरकार खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धुलाने घर घर तो नहीं जा पायेगी। स्वच्छता, सुरच्छित पेय जल का उपयोग, खुले में शौच पर स्व प्रतिबंध जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके खुद लगवाना, घर के आस पास फागिंग व मच्छरों का घनत्व कम करने के विविध घरेलू उपाय अमल में लाना, सूअर बाड़े आबादी से तीन किलो मीटर दूर स्थापित कराना,व्यक्ति  साफ सफाई आदि अनेक ऎसे बिंदु हैं जहां अपने ही मासूमों को बचाने के लिये जनता को सक्रिय सहयोग देना होगा। खाली मौत के सीजन में सरकार पर आरोप लगाने से मासूमों की हिफाजत नहीं होगी। हमें भी जंगे इंसेफेलाइटिस में एक जंगजू सिपाही की तरह काम करना होगा।जनता और सत्ता का ढोस सम्मिलित प्रयास ही इंसेफेलाइटिस का खात्मा कर पायेगा।