Breaking News

बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत

बहने की शादी की कार्ड देकर वापस लैट रहे युवक की ट्रैक्टर से टकरा कर मौत
बलिया(ब्यूरो)। शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा टाकीज स्थित सोनालिका एजेंसी के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार अभिमन्यु राम (18) ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिंगही गांव निवासी अभिमन्यु बहन की शादी 19 जून को थी उसी का कार्ड देने फेफना किसी रिस्तेदार के यहां गया था। वापस बाइक से लौटते समय कृष्णा टाकीज के पास ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर अन्त परीक्षण के लिए भेज दिया।