आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत , चार झुलसे ,घायलों का चल रहा है इलाज
आकाशीय विजली गिरने से एक महिला और तीन बच्चों समेत चार की मौत, चार झुलसे
सुल्तानपुर
। दोस्तपुर थाना अंतर्गत बनी गांव में बिजली गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गए ।शोभावती पत्नी राममूर्ति 50 वर्ष आम बिनने गई थी ,बाग में उसी दरमियान बिजली गिरी ।बिजली गिरने से शोभावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बगल में आम के पेड़ के नीचे छप्पर डाल कर रहने वाले राहुल पुत्र राम बहाल 15 वर्ष राम बहाल पुत्र गोरई ६० संतराजी पत्नी रामबहाल 55 वर्ष बुरी तरह झुलस गये ।घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज चल रहा है , वही शोभावती की लाश को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।शोभावती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है ।
वही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमदेवा में भी आई तेज आंधी और बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से आम बीनने गए पांच बच्चों में से तीन की मौत हो गयी और एक घायल हो गया लेकिन दैवीय योग से पांचवा बालक बाल बाल बच गया।
मृतको में अजीत 14 पुत्र राम सेवक, सूरज 11 पुत्र राम किशोर, रविन्द्र 12 पुत्र मेही लाल निवासी अमदेवा जयसिंहपुर सुल्तानपुर।
घायल रितिष 14 पुत्र राजितराम निवासी बहती पुर भीटी अम्बेडकर नगर ननिहाल में अपने नाना सुनसुन के यहाँ आया है ।
सुल्तानपुर
। दोस्तपुर थाना अंतर्गत बनी गांव में बिजली गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गए ।शोभावती पत्नी राममूर्ति 50 वर्ष आम बिनने गई थी ,बाग में उसी दरमियान बिजली गिरी ।बिजली गिरने से शोभावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बगल में आम के पेड़ के नीचे छप्पर डाल कर रहने वाले राहुल पुत्र राम बहाल 15 वर्ष राम बहाल पुत्र गोरई ६० संतराजी पत्नी रामबहाल 55 वर्ष बुरी तरह झुलस गये ।घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज चल रहा है , वही शोभावती की लाश को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।शोभावती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है ।
वही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमदेवा में भी आई तेज आंधी और बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से आम बीनने गए पांच बच्चों में से तीन की मौत हो गयी और एक घायल हो गया लेकिन दैवीय योग से पांचवा बालक बाल बाल बच गया।
मृतको में अजीत 14 पुत्र राम सेवक, सूरज 11 पुत्र राम किशोर, रविन्द्र 12 पुत्र मेही लाल निवासी अमदेवा जयसिंहपुर सुल्तानपुर।
घायल रितिष 14 पुत्र राजितराम निवासी बहती पुर भीटी अम्बेडकर नगर ननिहाल में अपने नाना सुनसुन के यहाँ आया है ।