सहजनवा गोरखपुर :- ,अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत , साथी चालको ने किया रास्ता जाम
सहजनवा गोरखपुर 25 जून 2018-सहजनवा थाना क्षेत्र के बोकटा गैस प्लांट के पास फोरलेन पास कर कर चाय पीने जा रहे ट्रक चालक व खलासी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी जबकि खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया बताते चले कि वैजनाथ यादव पुत्र रामसुभग यादव 58 वर्ष निवासी साडे मेहदावल जिला सन्तकबीरनगर जो शिव गैस एजेंसी मेहदावल का ट्रक चालक था वह रात में अपने खलासी जगदीश पुत्र नन्दलाल 45वर्ष निवासी सावरपुर जिला आजमगढ़ के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के गीडा स्थित बोकटा गैस प्लांट पर सिलेंडर लेने आया था भोर में चार बजे के करीब दोनो फोरलेन पार कर चाय पीने जा रहे थे उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनो रौंदकर फरार हो गया मौके पर ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी को घायल अवस्था मे सीएचसी सहजनवा लाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के लाश को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया ट्रक चालक की मौत के बाद गैस प्लांट आये अन्य चालको में आक्रोशित हो गए और गैस प्लांट के मुख्य गेट के सामने इकठ्ठा को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया उनकी मांग थी कि मृतक ट्रक चालक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय गैस प्लांट के पास पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए तथा गैस प्लांट के अंदर कैंटिग की व्यवस्था की जाय
प्रदर्शन करने वालो में ब्रम्हदेव यादव विजय यादव राजकुमार मंगल अनिल सिंह वेद प्रकाश पंकज मिश्रा गुड्डू बबलू चंदन सहित अनेक ट्रक चालक मौजूद रहे ।