Breaking News

गोरखनाथ मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सीएम ने परखी तैयारियां, गोरखपुर महोत्सव में बादशाह की प्रस्तुति रही आकर्षण

 








गोरखपुर।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर आगामी खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस पारंपरिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, यातायात, भीड़ नियंत्रण और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं।


मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के भीतर और बाहर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेला गोरखनाथ मंदिर की आस्था और परंपरा से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को तैयारियों की जानकारी दी और सभी निर्देशों के अनुपालन का भरोसा दिलाया।


इसी दिन गोरखपुर प्रवास पर पहुंचे प्रसिद्ध गायक एवं रैपर बादशाह ने भी गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर गुरु बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। इसके बाद बादशाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की, जहां सांस्कृतिक विषयों और सामाजिक सरोकारों पर संक्षिप्त संवाद हुआ।


शाम को बादशाह गोरखपुर महोत्सव में शामिल हुए, जहां उनकी प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही। मंच से प्रस्तुत किए गए उनके लोकप्रिय गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए। बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी के बीच पूरा आयोजन संगीत और उत्साह से सराबोर रहा। गोरखपुर में एक ओर खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं, वहीं दूसरी ओर महोत्सव में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिला, जिससे शहर में दिनभर खासा उत्साह बना रहा।