Breaking News

प्राविधिक शिक्षा परिषद की विषम सेमेस्टर/विशेष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम घोषित





लखनऊ, 14 जनवरी 2026।।प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा, नवम्बर–दिसम्बर 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा समिति की बैठक में विस्तृत विश्लेषण के उपरान्त अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद एवं अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग  नरेन्द्र भूषण द्वारा परिणाम घोषित किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।


प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि  यह परीक्षा 17 नवम्बर 2025 से 06 दिसम्बर 2025 तक प्रदेश के 186 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा की कुल 6,54,790 उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन 08 दिसम्बर 2025 से 157 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में पूर्ण कराया गया।


परीक्षा में कुल 1,68,570 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,35,815 परीक्षार्थी विषम सेमेस्टर परीक्षा तथा 28,365 परीक्षार्थी विशेष बैक पेपर परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार अनुचित साधनों के प्रयोग में आरोपित 55 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोका गया है तथा 644 उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नम्बर अंकित पाए जाने पर संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान किए गए हैं।


परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है, जिसे छात्र-छात्राएं अपनी नामांकन संख्या एवं जन्मतिथि के माध्यम से देख सकते हैं।