Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी रजनीश पांडेय हुए सम्मानित

 

 



रायबरेली,12जनवरी।।वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी रजनीश पांडे को प्रसिद्ध समाजिक संस्था अस्माकम् धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया है।गौरतलब है कि विगत पांच वर्षों से संस्था पूरे उत्तर प्रदेश के जिलों में सेवा और सहकार को लक्ष्य मानते हुए कार्य कर रही है।सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अस्माकम् धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा , आलापुर कुंडा, प्रतापगढ़ के तत्वावधान में एक युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत जागरूकता एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके जीवन, करियर एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जागरूक करना तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युवाओं के जीवन से जोड़ते हुए आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं सेवा भावना पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में युवाओं की करियर संबंधी उलझनों, मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव एवं संबंधों से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई। युवाओं के लिए आयोजित ओपन माइक सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे कार्यक्रम और अधिक संवादात्मक एवं प्रभावी बन सका।

इस अवसर पर समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण एवं युवा नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को “उत्कृष्ट राष्ट्र निर्माण सम्मान”, “दानवीर सेवा रत्न सम्मान” एवं अन्य सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के सेवा अस्माकम् धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक- लवलेश कुमार यादव ने बताया कि“आज का युवा केवल भविष्य नहीं, बल्कि राष्ट्र का वर्तमान है। यदि युवा सशक्त होगा, तो समाज और देश स्वतः सशक्त होगा।”

 कार्यक्रम के अंत में युवाओं को राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति संकल्प दिलाया गया। बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्टी राहुल कुमार, विनोद कुमार, डॉ राम प्रताप, पंकज कुमार, नवल किशोर, सदस्य धीरेन्द्र, अभिषेक, राजेन्द्र, सचिन, समाज के समाज सेवी गणमान्य व्यक्ति , व स्वयं सेवी मौजूद रहे।