Breaking News

जे एन सी यू मे प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर विचार-विमर्श

 







बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और  माननीय सांसद श्री नीरज शेखर  ने विश्वविद्यालय परिसर  का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था एवं आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। छात्रों, शिक्षकों एवं शोध गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के समग्र एवं दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर भी सार्थक चर्चा हुई, ताकि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का एक सशक्त केंद्र बनाया जा सके।इस दौरान ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी और वित्त अधिकारी आनंद दूबे मौजूद रहे।