Breaking News

श्री देवरहा बाबा सेवाश्रम शिविर त्रिवेणी मार्ग पर मेले में बसंतोत्सव में बही काव्यगंगा

 







श्री गुरुदेव भगवान की जन्म जयंती पर कवियों को किया गया सम्मानित 

प्रयागराज ।।माघ मेला प्रयागराज में पुल नंबर दो पर श्री देवराहा बाबा सेवाश्रम शिविर में आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात तक काव्य गंगा प्रवाहित होती रही जिसमें सभी सम्मानित कवियों को अंगवस्त्र  , श्री देवरहा बाबा साहित्य और सम्मान राशि देकर अभिनंदित किया गया। 

श्री देवरहा बाबा सेवाश्रम के संस्थापक श्री गुरुदेव भगवान की जन्म जयंती पर बसंतोत्सव पर डा ० शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात तक काव्य गंगा प्रवाहित होती रही और कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर रहे डॉ अल्प नारायण त्रिपाठी ने कवि सम्मेलन में श्रोताओं से वाहवाही बटोरी और डॉ राम लखन चौरसिया वागीश  , स्वामी रामकिंकर दास जी ,सुधाकांत मिश्र बेलाला , शिवाकांत त्रिपाठी सरस  की वासंती गीतों कविताओं व दोहों तथा आध्यात्मिक भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया जो देर रात तक काव्य गंगा में डुबकी लगाते हुए तालियों से पूरे पांडाल को गुंजायमान कर रहे थे। शिविर में आयोजित कवि सम्मेलन में मंचासीन स्वामी डॉ रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी महाराज ने सनातन संस्कृति को समृद्ध करने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वह अपने संचित पुण्यों से कुछ अंश राष्ट्र सेवा में समर्पित करके विशेष फल प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने में सहायक होना चाहिए।


 डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में सम्पन्न हुआ यह कवि सम्मेलन माघ मेला में बहुत चर्चा का विषय बन गया है और यह अपने आप में सारस्वत अनुष्ठान के रूप में देखा जा रहा है। आयोजन में आए सभी कवियों को आश्रम की ओर से अभिनंदित किया गया जिससे वह अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर स्वामी विशेश्वर प्रपन्नाचार्य जी  पंडित राम गोपाल पाण्डेय , राजेश्वर मिश्रा एडवोकेट , शांता प्रसाद शुक्ल ,संतोष प्रपन्नाचार्य जी , अशोक कुमार मिश्रा , आशुतोष मिश्र  , सिद्धांत तिवारी  सहित अन्य आश्रम शिविर में कल्पवास कर रहे श्रद्धालु भक्तों ने अपनी उपस्थिति सादर प्रस्तुत किया।