Breaking News

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने निभाया परिवार के मुखिया का दायित्व, फेफना स्टेशन पर दिलाया दो गाड़ियों का ठहराव

 


 


मधुसूदन सिंह 

बलिया।। परिवार के मुखिया का दायित्व होता है कि वह पूरे परिवार के एक एक सदस्यों के सुख व दुख का ख्याल रखे। बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने अपने इस दायित्व का बखूबी पालन करते हुए फेफना क्षेत्र के आसपास के लोगों को रेल गाड़ियों के ठहराव के रूप मे बड़ा तोहफा दिलाया है। बता दे कि इस क्षेत्र की जनता बहुत दिनों से फेफना जंक्शन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रही थी लेकिन प्रभावी पैरवी न हो पाने के कारण यह मांग पूरी नही हो पा रही थी।





क्षेत्रीय जनता ने इस संबंध मे प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु से सम्पर्क करके ठहराव कराने की मांग की। श्री मिश्र ने जनता जनार्दन को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही यह मांग पूर्ण कराऊंगा।इसी क्रम मे केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पत्रांक 2025/CHG/13/NER/39 के माध्यम से डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु को सूचित किया है कि फेफना जंक्शन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति दे दी गयी है। यह खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्य के लिये प्रभारी मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा शीघ्र ही इनके ठहराव की तिथि घोषित कर दी जायेगी।