मुख्य विकास अधिकारी ने की ग्राम चौपाल की अध्यक्षता :हेड मास्टर को दी चेतावनी, आंगनवाड़ी के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आदेश
बलिया।। मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज द्वारा आज ग्राम पंचायत धरहरा, विकास खंड हनुमानगंज में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता की गई। ग्राम चौपाल के दौरान जनमानस की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।इसके उपरांत ग्राम धरहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी निर्गत की गई तथा निर्देशित किया गया कि छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा आज बच्चों को हॉट कुक्ड मील उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए।
निरीक्षण के क्रम में ग्राम धरहरा में वित्तीय वर्ष 2025–26 में केंद्रीय वित्त योजना से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का भी अवलोकन किया गया। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई, किंतु शिलापट्ट न लगाए जाने पर ग्राम सचिव को तत्काल बोर्ड लगवाकर उसकी फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
ग्रामवासियों को यह भी सूचित किया गया कि यदि कोई भी परिवार शौचालय विहीन है, तो वे तत्काल पंचायत सहायक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कूड़ा निस्तारण में सक्रिय भूमिका निभाने एवं ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि आरआरसी सेंटर का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।






