लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज में एमडीए जागरूकता अभियान का शुभारंभ
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।।लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) की इकाइयों एवं जिला चिकित्सालय, बलिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्राचार्य महोदय, राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया। अपने संबोधन में माननीय प्राचार्य महोदय ने कहा कि शासन की भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता में युवाओं की सक्रिय एवं सामुदायिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा कर्तव्यबोध के साथ कार्य कर अनगिनत लोगों को इस रोग से सुरक्षित कर सकते हैं।
इसके पश्चात जनपद बलिया के डी.ओ. श्री अभिषेक पाण्डेय ने जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लिम्फेटिक फाइलेरिया के कारणों, कारकों, प्रकृति एवं प्रकार की जानकारी दी। उन्होंने दृश्य-श्रव्य साधनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इस रोग से बचाव एवं समाधान के उपायों से अवगत कराया।
राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्री ध्रुव सिंह ने भारत सरकार द्वारा संचालित एमडीए अभियान के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आवश्यक दवाओं के सेवन से इस बीमारी के संक्रमण की कड़ी को तोड़कर इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से वॉलिंटियर बनने की अपील की, ताकि गांव और शहर के प्रत्येक व्यक्ति को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कुमार राय ने किया, जबकि डॉ. रामकुमार ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधा राना सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।






