Breaking News

बलिया में निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां

 




विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत बलिया में मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया तेज

मतदाता ध्यान दें: नाम जोड़ने व संशोधन का सुनहरा मौका, तय तिथियों पर पहुंचें बूथ

बलिया।। प्रभारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण- 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के शुद्धीकरण का कार्य जारी है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी पत्रों के क्रम में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस अवधि में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत 17 जनवरी 2026 (शनिवार) और 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इन तिथियों पर अधिकारी फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) के माध्यम से मतदाताओं से नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा नाम हटाने से संबंधित दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त 31 जनवरी 2026 (शनिवार) और 1 फरवरी 2026 (रविवार) को भी विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इन तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने- अपने बूथों पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आलेख्य निर्वाचक नामावली तथा गणना अवधि में अप्राप्य की श्रेणी में चिह्नित अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का सार्वजनिक रूप से पठन किया जाएगा।


प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचकर निर्वाचक नामावली में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नामों की जांच कर लें। किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर समय रहते दावा या आपत्ति दर्ज कराना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन किया जा सके।