Breaking News

जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप 24 एवं 25 को,प्रतिभागिता के लिये 22 जनवरी तक हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

 




बलिया।, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 'जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप' का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को किया जाएगा। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद की पुरुष एवं महिला टीमें प्रतिभाग करेंगी। उक्त आशय की जानकारी जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय एवं अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह ने दी। वहीं जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने बताया कि जनपदीय चैंपियनशिप में प्रतिभागिता करने हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्व की भांति निःशुल होगा वहीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी गई है। रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित प्रारूप पर अपनी पात्रता पूर्ण करते हुए 22 जनवरी तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबाल प्रशिक्षक सच्चिदानंद राय के पास जमा किया जा सकता है।