Breaking News

दो लाख से अधिक परिवारों का अपने घर का सपना होगा साकार : पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 2,09,421 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई पहली किस्त

 





यूपी सरकार ने करीब नौ साल में बनाया रिकॉर्ड, 62 लाख परिवारों को मिला अपना घर

आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा हुआ

सरकार ने माफिया हटाया और आपने गंदगी हटाई, इससे यूपी आगे बढ़ा: सीएम योगी

सख्त निर्देश कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न हो


लखनऊ, 18 जनवरी।।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 2 लाख 9 हजार 421 स्वीकृत लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की धनराशि हस्तांतरित की। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसे गरीबों, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न हो, निर्माण सामग्री समय पर एवं उचित दरों पर उपलब्ध हो तथा किश्तें भी समय पर जारी हो।


सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक क्रांति लेकर आया है. लोग अब साफ-सफाई से रहने लगे हैं। सरकार ने माफिया हटाये और आपने गंदगी हटायी, इससे उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा। आज 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजे गए हैं। प्रत्येक लाभार्थी को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे। 75 प्रतिशत निर्माण पूरा होने पर एक लाख रुपये की दूसरी किस्त और 50 हजार रुपये की अंतिम किस्त दी जाएगी। इस तरह प्रत्येक परिवार को कुल ढाई लाख रुपये की सहायता मिलेगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर अब तक चार करोड़ लोग प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. इसके साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं ने अयोध्या, काशी और गढ़मुक्तेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों पर पवित्र स्नान किया है. ऐसे पवित्र अवसर पर आवास योजना की पहली किस्त मिलना लाभार्थियों के लिए एक विशेष उपहार है। मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखने की अपील की और विश्वास जताया कि आवास निर्माण को समयबद्ध तरीके से पूरा करके राज्य को और अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वाधिक लाभार्थियों वाले जिलों में गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महराजगंज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग नौ वर्षों में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 60 लाख से अधिक परिवारों को आवास का लाभ दिया गया है और आज 2 लाख से अधिक परिवारों को जोड़ने से यह संख्या 62 लाख तक पहुंच गयी है। आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवारों का अपने पक्के घर का सपना पूरा हुआ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिणाम है. 2017 से 2025 के बीच 17 लाख 66 हजार शहरी परिवारों को आवास दिया गया और आज यह संख्या बढ़कर 19 लाख 75 हजार हो गयी है. आवास सिर्फ छत नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की नींव है। आवास के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने अयोध्या और सोनभद्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आवास मिलने के बाद परिवारों ने ई-रिक्शा, डेयरी आदि का काम शुरू किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम बचपन से सुनते आ रहे हैं-रोटी, कपड़ा और मकान। पीएम मोदी ने हर गरीब को ये तीन सुविधाएं दी हैं. रोटी के लिए राशन कार्ड, कपड़े के लिए रोजगार और मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब को जोड़ा जा रहा है।


कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअली संबोधित किया. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा, राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, राज्यसभा सदस्य संजय सेठ, विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला, विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।