Breaking News

राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 18 मंडलों के 464 युवाओं ने दिखाया कौशल

 







योगी सरकार के कौशल अभियान को मिली नई गति, लखनऊ में प्रतियोगिता का सफल शुभारंभ

9 संस्थानों की 16 कार्यशालाओं में 6 स्किल्स का ओरिएंटेशन, विशेषज्ञों ने दी तकनीकी ट्रेनिंग

13 जनवरी से शुरू होंगी मुख्य प्रतियोगिताएं, श्रेष्ठ प्रतिभाएं अगले चरण के लिए होंगी चयनित

लखनऊ, 12 जनवरी 2026।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक, रोजगारपरक एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में लखनऊ में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का सोमवार को  शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त 18 मंडलों से आए 464 युवाओं ने प्रतिभाग किया।


राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के प्रथम दिन लखनऊ स्थित 9 प्रमुख संस्थानों की 16 कार्यशालाओं में 6 विभिन्न स्किल्स के अंतर्गत प्रतिभागियों का ओरिएंटेशन आयोजित किया गया। इस दौरान संबंधित स्किल्स के विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को प्रतियोगिता के प्रारूप, वर्ल्ड स्किल्स मानकों, अद्यतन तकनीकों तथा आधुनिक मशीनों के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने के गुर सिखाए, जिससे वे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।


 प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है।


कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रतिभागियों के कौशल का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए उद्योग प्रतिनिधियों सहित विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां प्रत्येक स्किल में युवाओं की दक्षता, तकनीकी समझ, नवाचार और प्रदर्शन क्षमता के आधार पर श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि सभी नौ संस्थानों में आयोजित गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।


उन्होंने आगे जानकारी दी कि मुख्य कौशल प्रतियोगिताएं  13 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित कुशलतम युवा अगले चरण की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे, जिसके पश्चात प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर तथा शंघाई, चीन में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।