Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ रसड़ा तहसील के अध्यक्ष बने रवि आर्य, लोगों ने दी बधाई

 











 

रसड़ा, बलिया ।। मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश के जनपद बलिया की तहसील इकाई रसड़ा की आवश्यक बैठक पत्रकार अख्तर जमील के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकारों ने रवि आर्य को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई रसड़ा का अध्यक्ष चुना । रवि आर्य को तहसील अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रांतीय सह चुनाव संयोजक / प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि श्री आर्य रसड़ा मे संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री मथुरा प्रसाद धुरिया तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रभा शंकर ओझा ने भी अपनी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील ओझा,मंडल महासचिव श्री संतोष कुमार शर्मा ने भी शुभकामनायें प्रेषित की है।



बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय पत्रकार उमाकांत विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश के 14 से अधिक प्रदेशों में पत्रकारों के हितों के लिये संघर्ष करने वाला और पत्रकारों का सर्वाधिक पसंदीदा संगठन है। इसमें पद लोलुप व्यक्तियों का कोई स्थान नहीं है। कहा है कि रसड़ा इकाई पूर्व की भांति ही मजबूत है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि आर्य ने कहा कि संगठन को मजबूत करने तथा इकाई में ऐसे पत्रकारों को जोड़ने की जरूरत है जो कि जमीनी स्तर पर अपने लेखनी के माध्यम से आज भी पत्रकारिता को जागृत कर रखे हैं ऐसे लोगों को संगठन के इकाई में जोड़कर संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। आर्य ने कहा कि संगठन द्वारा जो उत्तरदायित्व दिया गया है उसका बखूबी पालन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश का अनुसरण करते हुए संगठन के विस्तार पर जोर दिया जाएगा।साथ ही स्थानीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निर्भीक होकर समाज हित में निष्पक्ष समाचार लिखें। किसी के गीदड़ भभकी से डरने की जरूरत नहीं है। पत्रकारों के मान - सम्मान के साथ अगर कोई खिलवाड़ करता है तो उसके खिलाफ संवैधानिक रूप से आर - पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।  संगठन के विस्तार के क्रम में पत्रकार उमाकांत विश्वकर्मा, राघवेंद्र कुमार गौतम को उपाध्यक्ष, पत्रकार सुमित कुमार गुप्ता को महामंत्री, पत्रकार अख्तर जमील को कोषाध्यक्ष तो वहीं पत्रकार सौरभ कुमार (टाइगर) को सूचना मंत्री का दायित्व सौंपा गया। पत्रकारों ने एकता का संदेश देते हुए दृढ़ संकल्पित होकर खुद को समाज के लिए समर्पित करने की बात कही।