Breaking News

आयुष हत्याकांड : 6 वे दिन पुलिस ने महिला समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार


 


अभयेश मिश्रा 

बिल्थरारोड बलिया ।। स्थानीय नगर के बंशी पैलेस के समीप आयुष यादव हत्याकांड की घटना के छठवें दिन पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल या सहयोग करने के आरोप में एक महिला सहित छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों प्रतिभा वर्मा पत्नी जितेन्द्र नि0 बाटा वाली गली कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव,बलिया, अभिषेक यादव पुत्र हरिद्वार यादव नि0 भीटाभुवारी थाना उभांव, बलिया, विनोद यादव उर्फ राका पुत्र विश्राम यादव निवासी बभनियाव थाना उभांव बलिया, सर्वजीत उर्फ गोलू सिंह पुत्र सुमेर सिंह नि0 अतरौल चक मिलकान थाना उभांव, बलिया, मु0 फैज पुत्र मु0 सफीर नि0 उमरगंज बेल्थरा रोड बलिया, अयान पुत्र मु0 तकबीम उर्फ सोनू फरसाटारी निवासी फरसाटार थाना उभांव जनपद बलिया, को विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया। आरोपियों में सर्वजीत सिंह उर्फ गोलू, विनोद यादव उर्फ राका, मो० फैज़,व अभिषेक यादव का पुर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है जिसमें भी विनोद यादव उर्फ राका पर संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

ज्ञात हो कि बीते शनिवार देर शाम का है जब 7:30 बजे के करीब बेल्थरा रोड के बंशी पैलेस के पास रहने वाले आयुष यादव 25 वर्ष पुत्र बच्चा यादव को बदमाशों ने उसके घर के पास ही गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी इस मामले में घटना के दिन से ही पुलिस की कई टीमें लगातार सक्रिय है साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम भी लगी हुई है इसी क्रम में आज इन आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है हालांकि घटना को कारित करने वाले मुख्य आरोपी अबतक पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।