Breaking News

जे एन सी यू की विषम सेमेस्टर परीक्षा : श्री मुरली मनोहर टाउन पी. जी. कॉलेज में पकड़ा गया 1 नकलची

 







बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गत 19 नवम्बर से संचालित हो रही हैं। परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 82916 परीक्षार्थियों के लिए 7 नोडल एवं 39 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस एल पाल के द्वारा परीक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है।


यूजी/पीजी के विभिन्न विषयों के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः प्रातः 8.00 से 10.00 बजे की प्रथम पाली और 11.30 से 1.30 बजे की द्वितीय पाली एवं 2.40 से 4.30 बजे की तृतीय पाली में आयोजित की जा रही है।पूरी परीक्षा व्यवस्था को शुचितापूर्ण नकलविहीन संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल की दो टीमों का गठन किया गया है। 

उड़ाका दल ने  श्री मुरली मनोहर टाउन पी. जी. कॉलेज में  परीक्षा कक्षों का क्रमवार निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सघन चेकिंग के दौरान बी. एड की परीक्षा में एक परीक्षार्थीनी को नकल करते हुए पकड़ा । उड़ाका दल ने तत्काल मामले को केंद्र व्यवस्थापक के संज्ञान में देते हुए आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की।


उड़ाका दल के सदस्यों ने सभी परीक्षार्थियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नकल या किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण दल में डॉ. मनोज जयसवाल (प्रभारी), प्रो. माला कुमारी एवं डॉ. कौशल पांडेय शामिल रहे।